Document

waite 30 second

Olympics 2024 Manu Bhaker First Indian Mahaila Shooter wone Bronze Medal in Olympics

Olympics 2024 Shooting: Manu Bhaker Won Medal in Olympics 2024

Olympic 2024

मनु भाकर ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में कांस्य पदक जीता है. मनु अपने दूसरे ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रही हैं.स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर (Manu Bhaker) ने भारत को पहला पदक दिलाया। दूसरे दिन विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया। मनु भाकर पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने ओलंपिक शूटिंग में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। फाइनल में मनु भाकर ने कुल 221.7 अंक हासिल किए।

Manu Bhaker Final me score

  1. पहली 5 शॉट सीरीज: 10.6, 10.2, 9.5, 10.5, 9.6, कुल 50.4
  2. दूसरी 5 शॉट सीरीज: 10.1, 10.3, 9.6, 9.6, 10.3, कुल: 49.9

फाइनल में मनु भाकर का सामना वियतनाम, तुर्किए, कोरिया, चीन, और हंगरी के खिलाड़ियों से हुआ। पहले और दूसरे स्थान पर कोरिया की खिलाड़ी रहीं। कोरिया की जिन ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए 243.2 अंक हासिल किया। वहीं, दूसरे स्थान पर जिन की ही हमवतन किम येजी ने 241.3 अंक से साथ सिल्वर मेडल जीता।

Manu Bhaker First Mahaila Shooter 

ओलंपिक में भारत के लिए इससे पहले 2008 बीजिंग ओलंपिक में अभिवन बिंद्रा ने गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद गगन नारंग और विजय कुमार ने 2012 ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। मनु शुटिंग ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाली चौथी खिलाड़ी बनीं। वहीं, वह पहली भारतीय महिला खिलड़ी बनीं, जिसने शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीता । 

Manu Bhaker How to qualify selection round 

ऐसा रहा था मनु का क्वालिफिकेशन राउंड मनु भाकर 60 शॉट के क्वालिफाइंग रांउड में कुल 580 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही थीं. भाकर ने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96, पांचवीं में 96 और छठी सीरीज में 96 अंक हासिल किए. वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में रिदम सांगवान भी भाग ले रही थीं, लेकिन उन्होंने निराश किया.रिदम 573 अंकों के साथ 15वें स्थान पर रहीं.भारतीय निशानेबाज मनु भाकर पेरिस 2024 में अपने दूसरे ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रही हैं. उन्होंने टोक्यो ओल.लंपिक 2020 में डेब्यू किया था, लेकिन 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन के दौरान उनकी पिस्टल खराब हो जाने के कारण उन्हें मेडल से वंचित रहना पड़ा. मिक्स्ड टीम 10 मीटर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भी वह पदक हासिल करने से चूक गई थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *